05
जितेंद्र और आशा पारेख की कारवां फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए. फिल्म में कई सुपरहिट गाने हैं, जिनमें ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’, ‘दैया ये मैं कहां आ फंसी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’, ‘कितना प्यारा वादा है’ और ‘पिया तू अब तो आजा’ शामिल हैं. wikipedia के मुताबिक, ‘कारवां’ ने 1971 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35.3 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था. इसके गानों को बेहतर आवाज देने के लिए आशा भोसले को बेस्ट प्लेबैक सिंगर से नवाजा गया था.