खबर वही जो सच बताए

खबर वही जो सच बताए

1-2 तो छोड़ो, 13 फिल्मों में पिता-पुत्री ने एक साथ किया काम, 3 निकली Superhit, 9 फ्लॉप मूवी से डूबा करोड़ों

Ias coaching


नई दिल्ली. बॉलीवुड में कपूर खान के अलावा डायरेक्टर महेश भट्ट की फैमिली का भी बहुत नाम और एक बड़ा ओहदा है. डायरेक्टर महेश भट्ट ने दो शादी की थी. उनकी पहली शादी लॉरेन ब्राइट संग हुई थी, जिससे उन्हें दो बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हुए. लॉरेन ब्राइट से तलाक लेने के बाद महेश भट्ट ने सोनी राजदान से शादी रचाई थी और इस शादी से उन्हें दो दो बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हुईं.

बता दें कि जहां महेश भट्ट फिल्मों के निर्देशन के लिए फेमस हैं. वहीं उनकी दो बेटियां पूजा भट्ट-आलिया भट्ट बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. भले ही पूजा अब कम फिल्में करती हैं लेकिन 90 के दशक में बॉलीवुड में पूजा के नाम की तूती खूब चलती थी. आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि पूजा ने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा फिल्में अपने पिता के डायरेक्शन में बनी फिल्मों में काम किया है. 1989 में अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म ‘डैडी’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में पूजा भट्ट को बहुत बोल्ड किरदार में देखा गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर न्यू फेस ऑफ ईयर का अवॉर्ड भी मिला था. डेब्यू की टाइम पूजा 17 साल की थी. यह बार था जब पूजा ने अपने पिता के साथ किसी फिल्म में काम किया था. इसके बाद वह लगातार फिल्में करती चली गईं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पूजा ने अपने फिल्म करियर में करीब 30 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 13 फिल्में उनके पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बनी थी. इन 12 फिल्मों में केवल 3 फिल्में उनकी सुपरहित साबित हुई थीं और 2 हिट बाकि 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थीं. इस लिस्ट में ‘चाहत’, ‘सड़क’, ‘दिल है के मानता नहीं’, ‘ज़ख्म’, ‘फिर तेरी कहानी याद आई’, ‘तमन्ना’, ‘डैडी’ ‘अंगारे’, ‘तड़ीपार’, ‘सर’, ‘नाराज़’, ‘सातवां आसमान’, ‘जुनून’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में ‘दिल है के मानता नहीं’, ‘सड़क’, ज़ख्म’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई कर सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. बाकि ‘डैडी’ और ‘सर’ फिल्में हिट हुई थीं. इनमें से कुछ फिल्मों ने दर्शकों को काफी निराश किया था. इस लिस्ट में ‘जुनून’, ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ और ‘तमन्ना’ जैसी फिल्में शामिल है.

Source link