खबर वही जो सच बताए

खबर वही जो सच बताए

16 साल पहले देशभक्ति Sports Drama ने किया ब्लॉकबस्टर 'गोल', 'कबीर खान' ने जीता दिल, 1-2 नहीं चमकीं 9 एक्ट्रेस

Ias coaching


फिल्मों में देशभक्ति का कार्ड हमेशा काम आया है. जब भी देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बनी हैं, उन पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है. ऐसे में यदि देशभक्ति खेल के जरिए दिखाई जाए तो यह और भी कमला करती है. ऐसा ही एक कमाल साल 2007 में हुआ था.

हम जिस फिल्म की बात कर रह हैं वह है ‘चक दे इंडिया’. 15 अगस्त के मौके पर इस स्पोर्ट ड्रामा को रिलीज किया गया था और इसने दर्शकों दिलों में खास जगह बना ली थी. शिमित अमीन निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया था. 10 अगस्त 2007 को रिलीज हुई इस फिल्म को जयदीप सहानी ने लिखा था और यह वीमन हॉकी पर बेस्ड थी. शाहरुख ने फिल्म में कोच ‘कबीर खान’ की भूमिका निभाई थी, जो खुद भी पहले एक बेहतरीन हॉकी प्लेयर रह चुके थे. फिल्म में वे अलग अलग जगहों से आई हॉकी प्लेयर्स को बखूबी ट्रेनिंग देते हैं. 2002 में कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला हॉकी टीम की जीत से इस फिल्म का आइडिया जनरेट हुआ था. फिल्म में शाहरुख के अलावा कई खास ऩए चेहरे नजर आए थे. इनमें विद्या मालवडे, शिल्पा शुक्ला, सागरिका घाटगे, चित्रांशी रावत, तान्या अबरोल, संध्या, अनाइता नायर, शुभी मेहता, सीमा आजमी जैसे 9 चेहरों को बॉलीवुड में अलग पहचान मिली थी. इस फिल्म के लिए पहले सलमान खान से बातचीत की गई थी लेकिन मामला नहीं बैठ पाया. इसके बाद शुरुआत में शहरुख खान ने भी इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया था क्योंकि उनकी डेट्स क्लैश कर रही थीं. लेकिन बाद में उन्होंने इसे हामी भर दी क्योंकि वे खुद हॉकी खेलने के शौकीन हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म सिर्फ 20 करोड़ के बजट में बनी थी. इसे दर्शकों ने इतना सराहा था कि यह साल 2007 की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने रिकॉर्ड 109 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था

Source link