खबर वही जो सच बताए

खबर वही जो सच बताए

कुछ अलग करने की चाहत ही सफलता की राह पर चलाती हैः अज्जू 0008

Ias coaching

नई दिल्‍ली. किसी भी क्षेत्र में कुछ अलग कर के ही सफलता की ओर बढ़ा जा सकता है. इन दिनों हर कोई कुछ नया कर दुनिया के सामने सोशल मीडिया के जरिए पेश करना चाह रहा है. ऐसे कुछ कारनामे दुनिया की नजरों तक पहुंच भी रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ अलग करने की चाहत गुरुग्राम के अजय घुड़ाइया भी रखते हैं. लोग इन्हें अज्जू 008 के नाम से जानते हैं.

गाड़ियों के शौकीन अजय लंबी दूरी की यात्रा करने के भी बहुत शौकीन हैं. 1994 में गुरुग्राम के घाटा गांव में जन्मे अजय को ये शौक बचपन से ही था. वे 2014 से लगातार सफर कर रहे हैं. अजय धनुषकोडी से गुरुग्राम तक लगातार 46 घंटे तक ड्राइव भी कर चुके हैं. उनके नाम कई तरह के रिकॉर्ड भी हैं जिनमें से एक 2016 में तब बना जब वे बी एम डब्ल्यू को लद्दाख लेकर गए. अजय को गाड़ियों के शौक के साथ ही उन्हें अपने हिसाब से तैयार करवाने का भी शौक है.

2020 में इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया जिसका नाम रखा अज्जू 008. आज अजय के लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स हैं. वे अपनी यात्रा के वीडियोज और अनुभव भी लगातार शेयर करते रहते हैं.

Source link