नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में अब घर बनाने के लिए नक्शा पास कराना (Map Pass) और काम पूरा होने का सर्टिफिकेट (Completion Certificate of House) लेना महंगा हो जाएगा. नोएडा में अगर आप पहले 5000 रुपये में नक्शा पास कराते थे तो अब आपको उसके लिए 10000 रुपये देने पड़ेंगे. नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पहले की तुलना में अब नक्शा पास कराना और सीसी लेना दोगुना हो गया है. अब नोएडा में नक्शा पास कराने के लिए 30 रुपये और पूर्णता प्रमाण पत्र लेने के लिए 35 रुपये प्रति वर्ग मीटर शुल्क देने पड़ेंगे. यह शुल्क आवासीय के साथ-साथ सभी तरह के संपत्ति पर लागू होगा.
नोएडा प्राधिकरण ने शुल्क बढ़ोतरी पर कहा कि साल 2010 के बाद से नक्शा पास कराने और पूर्णता प्रमाण पत्र शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लागू शुल्क दर को ही नोएडा में भी लागू करने का फैसला लिया गया है. अब नोएडा में भी नक्शा पास कराने के लए सभी प्रकार के भवनों के लिए 30 रुपये प्रति वर्ग मीटर से शुल्क देना होगा.
Noida News: नोएडा में पहले की तुलना में अब नक्शा पास कराना और सीसी लेना दोगुना हो जाएगा.
नोएडा में नक्शा पास कराना हुआ महंगा
नोएडा में पहले 15 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से नक्शा पास हुआ करता था, जिसे अब बढ़ाकर 30 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप नोएडा में जमीन लेकर नक्शा पास कराना चाहते हैं तो आपको अब 30 रुपये वर्गमीटर के हिसाब से पैसे जमा कराने होंगे. जैसे अगर आप 2000 वर्गमीटर एरिया में घर बनाने के लिए नक्शा पास कराना चाहते हैं तो पुरानी दर के हिसाब से पहले आपको 30 हजार रुपये का शुल्क जमा करना होता था, लेकिन अब आपको नई दरों के अनुसार 60 हजार रुपये जमा करने होंगे.
जानें पहले और अब की दरें
इसी तरह से मकान निर्माण के बाद सीसी लेने का शुल्क पहले 15 रुपये प्रति वर्गमीटर था, जिसे बढ़ाते हुए अब 35 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है. यानी 2000 हजार वर्गमीटर के मकान के लिए पहले जहां 30 हजार रुपये आपको देने होते वहीं, अब इसके लिए आपको 70 हजार रुपये देने होंगे.
नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में नोएडा के मास्टर प्लान की मंजूरी दे दी गई है.
नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि अभिन्यास योजना के लिए 4 हेक्टेयर तक के भूखंड के लिए दो रुपये प्रति वर्ग मीटर और इससे बड़े आकार के भूखंड के लिए एक रुपये प्रति वर्ग मीटर शुल्क देना होगा. रविवार को हुए नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में नोएडा के मास्टर प्लान की मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही नक्शा पास करने और पूर्णता प्रमाण पत्र के लिए शुल्क में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया.
.
Tags: Delhi-NCR News, Greater Noida Development Authority, Noida news, Property value
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 18:41 IST